---Advertisement---

गढ़वा के युवक की रूस में मौत, पूर्व मंत्री के प्रयास से शव घर लाने की कवायद शुरू

On: March 17, 2025 1:59 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा जिला के मेराल थाना अंतर्गत ग्राम औरैया निवासी सच्चिदानंद चौधरी का करीब 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार चौधरी की रूस में मौत हो गई है। युवक गत 19 फरवरी को लेबर सप्लायर कंपनी डायनेमिक हाउस के माध्यम से ईस्टा कंपनी में मजदूरी करने रूस गया हुआ था। वहां तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई। शनिवार को इसकी सूचना रवि के परिजनों को मिली। परिजनों ने झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से शव को वापस लाने की गुहार लगाई। श्री ठाकुर के प्रयास से मृतक का शव घर वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पूर्व मंत्री के इस प्रयास के लिए परिजनों व ग्रामीणों ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। परिजनों से इस घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सीएमओ, विदेश मंत्रालय सहित विभिन्न माध्यम से प्रयास कर शव को वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ करा दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि रवि की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पलामू सांसद बीडी राम सहित विभिन्न माध्यमों से शव को वापस मनाने की गुहार लगाई। यहां तक कि काफी संख्याओं में ग्रामीण एवं परिजन गढ़वा विधायक श्री तिवारी के आवास पर उनसे मिलने के लिए एक घंटे तक बैठे रहे। उन्हें पूरे घटना की जानकारी दी गई। फिर भी विधायक श्री तिवारी न तो घर से निकले और नहीं परिजनों से मिले। परंतु पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने इसकी सूचना मिलते ही भरपूर प्रयास कर शव को वापस लाने की कार्रवाई प्रारंभ करा दी है। इसके लिए मृतक के परिजनों एवं सभी ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री श्री ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now