भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा पलामू सांसद विष्णु दयाल राम जी को छह सूत्री मांग पत्र देकर रेलवे संबंधित मांग किया, गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन पर रात्रि 1.40 बजे सांसद महोदय के आगमन पर नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा रेलवे संबंधित मांग पत्र सौपा गया ꫰ सांसद विष्णु दयाल राम के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस पर कार्य कर जिला मुख्यालय की जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ꫰ सांसद के द्वारा गढ़वा की जनता के लिए कल बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया, सांसद महोदय को बहुत-बहुत बधाई जो हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव टाउन स्टेशन पर किया गया
माँग पत्र की सूची :-
1. कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव गढ़वा टाउन स्टेशन पर
2.संतरागाछी अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का गढ़वा टाउन स्टेशन पर ठहराव
3. त्रिवेणी एक्सप्रेस जो लॉकडाउन के बाद बंद पड़ी है उसे लखनऊ तक चलवाने का कार्य किया जाए जिससे पीजीआई हॉस्पिटल के मरीजों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है 4. पलामू लिंक एक्सप्रेस जो पटना तक जाती है उसे भागलपुर तक चलाने का कार्य किया जाए, इस क्षेत्र की जनता को भागलपुर (बिहार) जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है
5. शक्तिपुंज एक्सप्रेस जो जबलपुर तक जाती है उसे विस्तार करते हुए मुंबई तक चलाया जाए, इस क्षेत्र से कैंसर मरीजों को मुंबई जाने में सहूलियत होगी
6. बरवाडी चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन बहुत दिनों से बंद है, आम जनमानस के हित में और गरीबों के हित में यह बहुत ही लाभदायक ट्रेन है, इसे चलाया जाये
इन सब प्रमुख ट्रेनों की मांग पत्र कल सांसद महोदय को दिया गया, उन्होंने आश्वासन दिया बहुत जल्द इन सभी ट्रेनों का ठहराव एवं आगे विस्तार का कार्य किया जाएगा मौके पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा नेता अंजनी तिवारी, रॉबिन कश्यप, राहुल कश्यप, पुरुषोत्तम सिंह, मयंक सोनी, गांधी पासवान, अनवर साह, सुनील विश्वास और अन्य भाजपा नेता और समर्थक उपस्थित थे ꫰