गढ़वा : गढ़वा के युवा चित्रकार पूरब शौर्य ने महाभारत सीरियल के कृष्ण नीतिश भारद्वाज से मुलाकात कर उन्हें उनको स्केच आर्ट प्रदान किया। नीतीश भारद्वाज छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में संस्कार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वहां आएं हुए थे।
फोटो- महाभारत सीरियल के कृष्ण नीतीश भारद्वाज को स्केच आर्ट सौंपते चित्रकार पूरब शौर्य व अन्य