---Advertisement---

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

On: September 12, 2025 9:06 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के पुलिस कप्तान अमन कुमार ने जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बढ़ाने और कानून व्यवस्था करने के लिए मासिक क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कर्मा पूजा व मिलाद उन नबी के संपन्न होने पर पुलिस कर्मियों की सराहना की। इसके अलावा आगामी विजयादशमी को देखते हुए सुरक्षा और शांति बरकरार रहे इसके लिए जिले के तमाम थानेदारों को निर्देश दिए।

बैठक में एसपी अमन कुमार ने कई अहम बिंदुओं पर जोर दिया। उन्होंने लंबित मामलों, विशेषकर पुराने मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का टास्क दिया। टेक्नोलॉजी के प्रभावी इस्तेमाल पर भी ध्यान देने को कहा गया… IIF V को अपडेट करना, Netgrid सॉफ्टवेयर का अनुसंधान में उपयोग और प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त मोबाइल नंबरों का समय पर सत्यापन करना शामिल है।

एसपी ने थानेदारों को अपने क्षेत्रों में रोड सेफ्टी और साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान कर विशेष कदम उठाने और वाहन जांच के दौरान रक्षक ऐप के इस्तेमाल को अनिवार्य करने के निर्देश दिए।

विशेष मामलों पर भी ध्यान देने को कहा गया, जैसे एस.सी./एस.टी. और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले, नक्सल कांडों का त्वरित निपटान, और चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, साइबर क्राइम, एन.डी.पी.एस. और आई.टी. एक्ट के मामलों में अनुसंधान की गति बढ़ाना। सभी पुलिसकर्मियों को ई-साक्ष्य पर जानकारी दर्ज करने और कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now