गढ़वा: जिले के पुलिस कप्तान अमन कुमार ने जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बढ़ाने और कानून व्यवस्था करने के लिए मासिक क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कर्मा पूजा व मिलाद उन नबी के संपन्न होने पर पुलिस कर्मियों की सराहना की। इसके अलावा आगामी विजयादशमी को देखते हुए सुरक्षा और शांति बरकरार रहे इसके लिए जिले के तमाम थानेदारों को निर्देश दिए।
बैठक में एसपी अमन कुमार ने कई अहम बिंदुओं पर जोर दिया। उन्होंने लंबित मामलों, विशेषकर पुराने मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का टास्क दिया। टेक्नोलॉजी के प्रभावी इस्तेमाल पर भी ध्यान देने को कहा गया… IIF V को अपडेट करना, Netgrid सॉफ्टवेयर का अनुसंधान में उपयोग और प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त मोबाइल नंबरों का समय पर सत्यापन करना शामिल है।
एसपी ने थानेदारों को अपने क्षेत्रों में रोड सेफ्टी और साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान कर विशेष कदम उठाने और वाहन जांच के दौरान रक्षक ऐप के इस्तेमाल को अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
विशेष मामलों पर भी ध्यान देने को कहा गया, जैसे एस.सी./एस.टी. और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले, नक्सल कांडों का त्वरित निपटान, और चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, साइबर क्राइम, एन.डी.पी.एस. और आई.टी. एक्ट के मामलों में अनुसंधान की गति बढ़ाना। सभी पुलिसकर्मियों को ई-साक्ष्य पर जानकारी दर्ज करने और कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।