---Advertisement---

गरीब रथ एक्सप्रेस की मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव को मिली स्वीकृति

On: January 16, 2026 6:53 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू जिले के लोगों के लिए एक बड़ी और लंबे समय से प्रतीक्षित खुशखबरी सामने आई है। रांची–नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (12877/12878) का ठहराव अब पलामू जिले के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर भी होगा। रेलवे की ओर से इसकी औपचारिक स्वीकृति दे दी गई है। यह जानकारी पलामू के सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने दी।


सांसद ने बताया कि मोहम्मदगंज स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग क्षेत्रवासी वर्षों से कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा।


झारखंड–बिहार के यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ


सांसद वीडी राम ने कहा कि रांची–नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण ट्रेन है। इस ट्रेन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रांची, दिल्ली सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों की यात्रा करते हैं। अब मोहम्मदगंज में ठहराव होने से इन यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।


उन्होंने बताया कि मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पलामू संसदीय क्षेत्र का एक प्रमुख स्टेशन माना जाता है। यहां गरीब रथ का ठहराव स्वीकृत होने से मोहम्मदगंज, हैदरनगर और कांडी प्रखंड के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही बिहार सीमा से सटे गांवों के यात्रियों के लिए भी यह ठहराव आवागमन को आसान बनाएगा।


लगातार प्रयासों का मिला परिणाम


सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव को लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किए। उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस विषय को उठाया था और शून्यकाल के दौरान भी इसे प्रमुखता से रखा। इसके अलावा रेल मंडल और जोनल स्तर की बैठकों में भी इस मांग को बार-बार उठाया गया।


उन्होंने बताया कि रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखा गया और व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान भी मोहम्मदगंज स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव का आग्रह किया गया था। इन्हीं निरंतर प्रयासों का सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है।


क्षेत्र में खुशी की लहर


गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी, साथ ही दिल्ली और रांची जैसे बड़े शहरों तक पहुंच और आसान हो जाएगी। क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि के लिए सांसद वीडी राम का आभार जताया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now