---Advertisement---

गारू: बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

On: December 4, 2025 6:09 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू: गारू प्रखंड सभागार में गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग एवं मतदाता नाम खोजने से संबंधित एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सभी BLO तथा BLO सुपरवाइजर शामिल हुए।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने PPT प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की, जिसमें मतदाता सूची के सही मिलान, नाम खोजने की प्रक्रिया, सुधार-संशोधन की तकनीकी बारीकियां, घर-घर सत्यापन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची का सही एवं अद्यतन होना आगामी चुनावों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रत्येक BLO को अपने क्षेत्र में सटीक डेटा संकलन, मृतकों के नाम हटाने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा सभी दस्तावेजों की शुद्धता सुनिश्चित करनी होगी।

प्रशिक्षण में उपस्थित BLO और सुपरवाइजरों ने अपने प्रश्न भी रखे, जिनका अधिकारियों ने स्पष्ट उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को समय पर व सटीक रूप से कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

प्रखंड स्तर पर आयोजित यह प्रशिक्षण आगामी चुनावी तैयारियों के लिए अत्यंत उपयोगी माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now