---Advertisement---

गारू प्रखंड पत्रकार संघ का गठन, निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर

On: March 23, 2025 1:49 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक पश्चिमी वन क्षेत्र के मारोमाड वन विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रंजीत कुमार ने की, जिसमें सर्वसम्मति से गारू प्रखंड पत्रकार संघ का गठन किया गया।


संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में कृष्णा प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, रंजीत कुमार को उपाध्यक्ष, आलोक कुमार सिंह को सचिव और गोपी कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा, आदर्श कुमार, चंचल कुमार सिंह, निरंजन कुमार, राहुल कुमार और पंकज यादव को संघ का सदस्य नियुक्त किया गया।
बैठक में संघ के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दायित्व केवल समाचार प्रकाशित करना नहीं, बल्कि गरीब एवं पिछड़े वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करना भी है।

इसके साथ ही, पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, ताकि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को मजबूती मिले। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now