---Advertisement---

गारु: मकई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं

On: November 22, 2024 5:44 AM
---Advertisement---

गारु (लातेहार): बारेसाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुवरसेनी घाटी के पास बृस्पतिवार रात करीब 10 बजे एक मकई लदा ट्रक (गाड़ी नंबर CG15AC5650) अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भारी मात्रा में मकई था। बताया जा रहा है कि ट्रक महुआडाड़ से मकई लेकर बंगाल जा रहा था। वही मकई पूरी तरह से बिखर गई है  यह हादसा पेड़ मे टकराने तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ।

बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रक के चालक और उपचालक को थोड़ा बहुत चोट लगी है। लेकिन दोनों मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर लिया गया।

यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चलाने के दुष्परिणामों की ओर इशारा करती है। साथ ही, प्रशासन ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की है। सौभाग्य से, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now