गारु (लातेहार): बारेसाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुवरसेनी घाटी के पास बृस्पतिवार रात करीब 10 बजे एक मकई लदा ट्रक (गाड़ी नंबर CG15AC5650) अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भारी मात्रा में मकई था। बताया जा रहा है कि ट्रक महुआडाड़ से मकई लेकर बंगाल जा रहा था। वही मकई पूरी तरह से बिखर गई है यह हादसा पेड़ मे टकराने तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ।
