---Advertisement---

गारु: यहां कुएं के दूषित पानी से बनता है मिड डे मील, बच्चों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

On: January 17, 2025 9:33 AM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु (लातेहार): जिले के गारु प्रखंड के कोटाम पंचायत के वकुलावन सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने के लिए दूषित कुएं के पानी का उपयोग किया जा रहा है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। स्कूल परिसर में एकमात्र चापाकल कई वर्षों से खराब है।

प्रधानाध्यापक सत्यपाल उरांव ने बताया कि समस्या की जानकारी अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अब तक चापाकल की मरम्मत नहीं हुई।

फोटो: सत्यपाल उरांव (प्रधानाध्यापक)

मजबूरी में 500 मीटर दूर स्थित कुएं का पानी लाकर भोजन तैयार किया जा रहा है। दूषित पानी से बच्चों में बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों का स्वास्थ्य दांव पर लग रहा है। ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने जल्द से जल्द चापाकल ठीक कराने की मांग की है, ताकि स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now