गारू: सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

On: April 10, 2025 4:55 PM

---Advertisement---
निरंजन प्रसाद
गारू: गारु प्रखंड के वनवासी कल्याण केंद्र परिसर में 10 अप्रैल को लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह ने स्थानीय जनता से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने हेसवा, सुरकुमी, बेसना खांड, मंगरा, तिलैय टाड़ समेत अन्य गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंचने की गंभीर समस्या को उठाया। इस पर सांसद ने तुरंत संबंधित विद्युत विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर वार्ता कर कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान गारू में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। सांसद ने इस विषय को उचित मंच पर उठाने का आश्वासन दिया।
जनसंवाद में बहुप्रतीक्षित नदी पुल की भी शिकायत की गई, जो हर वर्ष बरसात में बह जाता है, जिससे कई लोगों की जान तक चली जाती है। पंचायत के मुखिया सुनेश्वर सिंह ने इस गंभीर विषय पर ध्यान दिलाया, जिस पर सांसद ने इसे दिशा समिति की बैठक में उठाने की बात कही।
मौके पर महामंत्री संतोष कुमार यादव, आदिवासी मोर्चा के सदस्य प्रमोद जी, पूर्व प्रमुख मंगल उरांव, बरवाडीह जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, मुखिया सुनेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया शिवशंकर सिंह, मोहनलाल उरांव, रामलाल प्रसाद ओम प्रकाश कुमार नन्हेश्वर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।