ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): प्रखंड सभागार में बृहस्पतिवार को NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और राहत कार्यों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों और सरकारी कर्मियों को आपदा की स्थिति में तत्परता से कार्रवाई करने के लिए जागरूक और सक्षम बनाना था।

प्रशिक्षण के दौरान NDRF टीम ने सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, वज्रपात तथा जलजमाव अथवा डूबने की घटनाओं से बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। टीम ने CPR तकनीक, प्राथमिक उपचार, जीवनरक्षक उपाय और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के तरीकों का प्रदर्शन भी किया।

कार्यक्रम में गारू के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार, अंचल अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया और इस तरह की पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *