---Advertisement---

गारू: NDRF टीम ने आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण, आपात स्थिति में बचाव के उपायों की दी गई व्यवहारिक जानकारी

On: May 22, 2025 12:18 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): प्रखंड सभागार में बृहस्पतिवार को NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और राहत कार्यों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों और सरकारी कर्मियों को आपदा की स्थिति में तत्परता से कार्रवाई करने के लिए जागरूक और सक्षम बनाना था।

प्रशिक्षण के दौरान NDRF टीम ने सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, वज्रपात तथा जलजमाव अथवा डूबने की घटनाओं से बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। टीम ने CPR तकनीक, प्राथमिक उपचार, जीवनरक्षक उपाय और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के तरीकों का प्रदर्शन भी किया।

कार्यक्रम में गारू के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार, अंचल अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया और इस तरह की पहल की सराहना की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now