---Advertisement---

गारू: बढ़ती ठंड को लेकर लोग परेशान, चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था की मांग

On: December 16, 2024 2:21 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): विगत पांच छः दिनों से शीतलहर व ठंड का प्रकोप बढ गया है।इससे लोगों की परेशानी बढ गयी है। पांच छः दिनों से तापमान में तेजी से गिरावट आई है,तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जा रहा है। ठंड का प्रकोप बढने से गरीब गुरबो एवं छात्रों को अधिक परेशानी झेलना पड रहा है। छात्रों को स्कूल का समय नौ बजे होने के कारण ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने पर विवश होना पड़ रहा है।

ठंड के कारण कई स्कूली बच्चे स्कूल जाने से परहेज कर रहे हैं, छात्रों के अभिभावक ने ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने  की मांग उपायुक्त से की है। प्रखंड मुख्यालय में ठंड के कारण शाम ढलते ही सङको मे सन्नाटा पसर जा रहा है। ग्रामीण इलाके मे अपने अपने घरो मे अलाव के सहारे ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं। मगर वृद्ध, लाचार लोग ठिठुरने पर विवश हो रहे हैं। ठंड से लोगों निजात दिलाने के लिए अब तक प्रखंड प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया गया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से प्रखंड मुख्यालय एवं थाना मुख्यालयों के चौक-चौराहों में अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now