---Advertisement---

होली से पहले गारु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 किलो जावा महुआ नष्ट

On: March 12, 2025 4:52 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: होली को लेकर गारु थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में पुलिस ने कोटाम सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 45 किलो जावा महुआ जब्त किया और मौके पर ही नष्ट कर दिया।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोटाम, और आसपास के इलाकों में अवैध रूप से जावा महुआ इकट्ठा किया गया है और इसे बेचने की योजना थी। इस पर थाना प्रभारी पारस मणि के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की और अवैध रूप से संग्रहित जावा महुआ को जब्त कर नष्ट कर दिया।

अवैध शराब के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी

थाना प्रभारी पारस मणि ने कहा कि अवैध शराब निर्माण और तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली को देखते हुए गश्त और छापेमारी तेज कर दी गई है ताकि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह रोका जा सके।

अवैध कारोबारियों में हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे होली का त्योहार शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सकेगा।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या बिक्री हो रही हो, तो तुरंत सूचना दें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now