---Advertisement---

गारू: 14 वर्षों से फरार लाल वारंटी रोहित तिग्गा गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

On: February 28, 2025 1:40 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: लातेहार जिले के गारु थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 14 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी (लाल वारंटी) रोहित तिग्गा उर्फ रोहित रंजन तिग्गा. पिता -अनमोल तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। वह ग्राम अरमु दलदलिया का निवासी है और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी पारस मनी ने बताया कि रोहित तिग्गा को महुआडांड़ से गिरफ्तार किया गया और उसे लातेहार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गंभीर आपराधिक मामले थे दर्ज

रोहित तिग्गा पर कई गंभीर अपराधों में संलिप्त होने का आरोप था। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 307 के तहत मामले दर्ज थे। इसके अलावा, आर्म्स एक्ट (25(1-b)a, 26, 35) और CLA एक्ट (17) के तहत भी कानूनी कार्रवाई की गई थी।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस के अनुसार, रोहित तिग्गा 14 वर्षों तक बार-बार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सटीक रणनीति बनाकर उसे पकड़ने में सफलता पाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now