ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

गारु: लातेहार जिले के गारु प्रखंड के मायापुर छोटी गांव में बीती रात एक घर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यह आग सिकेंद्र सिंह के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया।


स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखे कीमती सामान, कपड़े, अनाज व अन्य घरेलू वस्तुएं जल चुकी थीं। अनुमान के मुताबिक, आग से करीब 40 से 50 हजार रुपये की क्षति हुई है।

घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।