ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: गौ सेवा मित्र मंडली विश्व हिंदू परिषद (गढ़वा) के द्वारा बेजुबान जानवर एवं गोवंशो के लिए अनूठा पल किया जा रहा है। गौ सेवा मित्र मंडली उनके टीम के द्वारा बेजुबान जानवरों की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क पर बैठे बेजुबान जानवरों के गले में रेडियम पट्टी बांधी जा रही है।

गौ सेवा मित्र मंडली ने लोगों से अनुरोध किया है कि कहीं पर भी घर के बाहर गली में या मोहल्ले में गौ माता एवं नंदी महाराज किसी भी बुरे हालात में दिखे तो हमें सूचना दें। गौ सेवा मित्र मंडली उनके तत्काल इलाज करने का कार्य करेगी।