---Advertisement---

ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए गौरव गोगोई, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस सांसद पर आरोप

On: May 18, 2025 5:03 PM
---Advertisement---

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार (18 मई, 2025) को लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे।’ उन्होंने कहा कि हमारे पास इस दावे के समर्थन में दस्तावेज भी मौजूद हैं। हम 10 सितंबर तक हर सबूत पेश करेंगे। वह पर्यटन के उद्देश्य से नहीं गए थे। वह निश्चित रूप से प्रशिक्षण लेने के लिए वहां गए थे। आगे कहा कि वह पाकिस्तान की इस्टैब्लिशमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे थे। वह सरकार के बुलाने पर गए थे जो एक खतरनाक मिसाल है।

मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि पाकिस्तान के मामले में भाजपा का कोई समझौता नहीं करने का रवैया है। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ करीब से काम कर रहे थे। बचने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं और हमें बस यह साबित करने के लिए कुछ समय चाहिए कि हमारे पास कानूनी रूप से बाध्यकारी सबूत हैं।’ ‘मैं इस मुद्दे पर कल या परसों कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन 10 सितंबर को सब कुछ सार्वजनिक कर दूंगा।’

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी सेना के साथ अच्छे संबंध हैं। कोलबर्न ने 19 बार पाकिस्तान यात्रा की थी और पड़ोसी देश में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी उनके साथ थे। गोगोई की पत्नी ने पाकिस्तान में काम किया और फिर एक गैर-सरकारी संगठन में काम करने के लिए दिल्ली आईं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान से वेतन मिलता रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now