मुंबई, 30 अगस्त।
टीवी अभिनेता और बिग बॉस 19 के प्रतिभागी गौरव खन्ना ने शो में अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शो के दौरान साथी प्रतिभागी मृदुल तिवारी से बातचीत करते हुए गौरव ने कहा कि शादी को 9 साल हो चुके हैं और अब वो पिता बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं हैं।
गौरव ने कहा – “मुझे बच्चे चाहिए, लेकिन ये लव मैरिज है। पत्नी जो कहेंगी, मुझे मानना ही पड़ेगा।”
उन्होंने बताया कि आकांक्षा के बच्चों को लेकर मना करने की अपनी वजहें हैं। गौरव ने कहा कि दोनों का कामकाज बहुत व्यस्त है और वे नहीं चाहते कि बच्चे किसी और की देखरेख में पलें। गौरव ने साफ कहा कि वे पत्नी की भावनाओं और निर्णय का सम्मान करते हैं।
खन्ना ने आगे कहा – “बच्चों की परवरिश आसान नहीं है। पूरा समय और ध्यान चाहिए। अगर हम काम में व्यस्त रहेंगे तो बच्चों को वो माहौल नहीं मिल पाएगा, जिसकी उन्हें ज़रूरत होती है। इसलिए आकांक्षा ने फिलहाल बच्चे नहीं चाहने का फैसला लिया है।”
हालाँकि गौरव ने उम्मीद जताई कि भविष्य में हालात बदल सकते हैं। उन्होंने कहा – “जिंदगी में कभी ‘नेवर से नेवर’ मत कहो। हो सकता है आने वाले समय में आकांक्षा का भी मन बदल जाए।”
यह ख़ुलासा बिग बॉस 19 के घर में हुई निजी बातचीत के दौरान सामने आया, जिसने दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बना दिया है।