---Advertisement---

गया: ऑर्केस्ट्रा कलाकारों के साथ डांस कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, VIDEO वायरल

On: February 4, 2025 6:02 PM
---Advertisement---

गया (बिहार): बिहार के गया जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के कोंच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में अपने दोस्त के तिलक समारोह में पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान पाली गांव के रहने वाले 26 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।

बता दें, अंजनी अपने एक दोस्त के तिलक में कोंच थाना क्षेत्र के तूतूरखी गांव में पहुंचा था, जहां तिलक समारोह में नर्तकियों का डांस चल रहा था। तभी अंजनी स्टेज पर पहुंचा और नर्तकियों को पैसे दे रहा था। इसी दौरान अंजनी को गोली मार दी गयी। जानकारी के अनुसार नीचे बैठे महेश शर्मा और दाउदनगर के अंगराही पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा ने नीचे से युवक को टारगेट लगाते हुए गोली मारी। गोली सीधे युवक के कनपटी में लगी जहां वह तुरंत स्टेज से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी लोग वहां से बॉडी को छोड़कर फरार हो गए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते अंजनी की हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि अंजनी ने पैक्स चुनाव में एक प्रत्याशी का समर्थन किया था, जिससे नाराज होकर विरोधियों ने इस हत्या की साजिश रची। घटना की सूचना मिलते ही कोंच थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सुबह 3:45 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल और तकनीकी टीम को भी बुलाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी को घटनास्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है और उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now