---Advertisement---

जमशेदपुर: पर्यावरण दिवस पर नदी घाटों को साफ रखने का गायत्री परिवार का संकल्प,नरवा गुरवा नदी की सफाई

On: June 6, 2025 3:31 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:गायत्री परिवार नरवा शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस क़े अवसर पर नरवा गुरवा नदी क़े घाट को सफाई किया गया। घाट की सफाई क़े अंतर्गत घाट पर बिखरे हुए प्लास्टिक के कचरे को हटाया गया।

इस अवसर सन्देश देते हुए भाई कपिलदेव शर्मा जी ने पर्यावरण की रक्षा का सन्देश देते हुए बताया की नदी को साफ सुथरा रखने से हमें स्वच्छ जल मिलेगा, जिससे हम अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर पाएंगे। सिर्फ नदी हीं नहीं बल्कि ग्राम स्थित जितने भी जल स्रोत हैँ, उनके आस पास क़े वतावरण को स्वकच्छ रखने की जरूरत है। उपस्थित ग्राम वासिओं ने सामूहिक रूप से नकड़ी की पूजा की एवं आरती किये। सबने संकल्प लिया की हम अपने जलस्रोत को दूषित नहीं होने देंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कपिल देव शर्मा श्री एसएन दुबे के साथ-साथ तारामती महतो, दीप कंसारी, बुद्धू कंसारी, गणेश ,बैसाखी, प्रियंका ,अष्टमी , शत्रुघ्न, सरस्वती, नेहा ,लक्ष्मी, पुष्पांजलि, धनेश्वर प्रसाद, उमेश शर्मा ,भूपेंद्र राम ,भैरव रजक ,वर्षा ,मनीषा ,सुरती कंसारी का सहयोग रहा ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now