जमशेदपुर :अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल ने आज अपना 58 वां रक्तदान शिविर भालूबासा सामुदायिक विकास केंद्र में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सम्माननीय अतिथियों श्री विजय कुमार, श्रीमती सुषमा पात्रों , श्री जे के सचान ,श्रीमती रेखा शर्मा , श्री मुन्ना पांडे, श्री आर के सिन्हा,के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ देव आवाहन व गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण से हुआ ।
इस रक्तदान शिविर के संदर्भ में रक्तदान शिविर के संयोजक राजन गुप्ता ने बताया की गायत्री परिवार के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में रक्तदान शिविर एक प्रमुख कार्य है , जो की युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल के द्वारा प्रत्येक वर्ष जमशेदपुर में सामान्यतः तीन बार एवं एक बार पूरे झारखंड राज्य में सभी गायत्री परिजनों द्वारा एक साथ एक दिन आयोजित किया जाता है । इस तरह यह शिविर 8वा राज्य स्तरीय एवं नवयुग दल का 58 वा रक्तदान शिविर है । जो की अपने दिवंगत परिजन स्वर्गीय मुन्ना प्रसाद एवं स्वर्गीय फूल झड़ी देवी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रवधू श्रीमती मधु गुप्ता एवं उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है । उपस्थित विशिष्ट अतिथि गण समाजसेवी श्री महेंद्र यादव समाजसेवी एवं माधवी यूनिफार्म के प्रोपराइटर श्री प्रमोद कुमार जी , टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक श्री एसके पति जी ने उपस्थित रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया एवं कार्यक्रम की हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गायत्री परिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी । इस रक्तदान शिविर में कुल. 155 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया ।
इस शिविर को सफल बनाने में नवयुग दल, प्रज्ञा महिला मंडल के साथ-साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।