गायत्री परिवार का झारखण्ड़ प्रान्तीय सम्मेलन 27 दिसम्बर से,हरिद्वार से शेफाली पंडया बहन होगी शामिल
जमशेदपुर :गायत्री ज्ञान मंदिर,भालूबासा केंद्र में गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल के साथ जिला युवा प्रकोष्ठ ,पूर्वी सिंहभूम युवा साथियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्रान्तीय युवा समन्वय समिति के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शक डॉ चिन्मय पंड्या के निर्देश से आगामी 27 से 29 दिसंबर तक टाटानगर में होने वाले नारी सशक्तिकरण शिविर के साथ पूरे झारखण्ड़ प्रान्त के युवाओं के लिए युवा जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
इस झारखण्ड प्रान्त के शिविर को मांर्गदर्शन देने हेतु शान्तिकुंज हरिद्वार से आदरणीया श्रीमती शेफाली पंड्या बहन का आगमन पहली बार लौहनगरी जमशेदपुर में होगा । इसे लेकर गायत्री परिवार टाटानगर के भाई-बहनों में हर्षोउल्लास का वातावरण बन गया है । सभी लोग इसकी तैयारी में जोर सोर से लग गए है ।
- Advertisement -