एजेंसी;इजरायल और हमास के बीच 10 दिन से चली आ रही भीषण जंग ने दुनिया को दो खेमों में बांट दिया है।थर्ड वर्ल्ड वार होने की आशंका है।इसी बीच खबर आ रही है कि गाजा पट्टी स्थित अली अस्पताल में बीती रात भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें 800 लोगों की मौत की खबर है। एक ओर हमास ने इसराइल पर अस्पताल में हमला कर निर्दोषों की जान लेने का गंभीर आरोप लगाया है। जबकि दूसरी ओर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायली डिफेंस फोर्स ने इसे हमास आतंकियों की करतूतें बताया है। इसराइल ने आरोप लगाया है कि हमास का ही राकेट मिस फायर होकर अस्पताल में विस्फोट हुआ है। इजराइल का यह भी आरोप है कि सहानुभूति बटोतने के लिए हमास मैं खुद अस्पताल पर हमले किए हैं। इधर अस्पताल में विस्फोट की खबर के बाद इराक ईरान अरब देशों में इजरायल के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का इजरायल के बाद जॉर्डन और अरब देशों का दौरा था लेकिन खबर आ रही है कि अब वह सिर्फ इजराइल में ही तकरीबन 5 घंटे तक रहेंगे जॉर्डन द्वारा उनका रद्द कर दिया गया।
बता दें कि 7 अक्टूबर को शुरू हुई लड़ाई के बाद से अब तक कुल 4500 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 17 अक्टूबर को गाजा स्थित अल अहली अस्पताल पर इजरायली सेना ने रॉकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई।
इस पूरी घटना के लिए इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन इस्लामिक जिहाद ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है।
https://x.com/netanyahu/status/1714371254617022641?t=juP9NypJ7TcvISb3xbu2fA&s=08
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आरोप लगाया है कि हमास का रॉकेट मिसफायर होकर हॉस्पिटल पर गिर गया है. उन्होंने X पोस्ट कर लिखा
”पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ है, उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, न कि इजरायली सेना ने. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं. ””हमारे हाथ लगे कई सोर्सेज से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है”
https://x.com/IDF/status/1714370853465387395?t=7lcw8yx8eHTgXPFuGjavhA&s=08