ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड अंतर्गत गुरुवार के दिन दोपहर 1 बजे से विस्थापित रैयत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने मुरी गोला पथ चौड़ीकरण का निर्माण कर रही कंपनी के विरुद्ध चारलू बाजार टांड में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आम सभा की। आम सभा का संचालन मनोज भोकता के द्वारा किया गया। रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि संवेदक के द्वारा बिना ग्राम सभा किए हुए सड़क चौड़ी करण किया जा रहा है जो की उचित नहीं है। ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिलना काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। भारत आदिवासी पार्टी के प्रेम शाही मुंडा ने भी ग्रामीण की समस्याओं को सुना और संवेदक के कार्य प्रणाली पर टिप्पणी भी की। जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो ने ग्रामीणों को कहा कि संवेदक के द्वारा कोई भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है तथा सड़क पर किसी प्रकार का कार्य निर्माण को लेकर बोर्ड नहीं लगाया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है। देवेंद्र महतो के द्वारा संवेदक के कर्मचारियों से कार्य को लेकर बहुत सारे प्रश्न किया गया परंतु कर्मचारियों द्वारा किसी प्रश्न का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पिछले 6 माह से लगभग 333 करोड रुपए का प्रोजेक्ट कार्य प्रगति पर है। रैयतों भूमि का सरकारी नियम अनुसार अधिग्रहण नहीं किया गया है। भूमि अधिग्रहण 2013 के धारा 11, धारा 19, धारा 21 समेत धारा 37 नहीं किया गया है। देवासली सरना स्थल लदमू का अतिक्रमण नियमानुसार स्थानीय दो समाचार पत्रों में गैजेट का प्रकाशन भी नहीं किया गया है। इस मौके पर उप प्रमुख आरती देवी, पिस्का पंचायत के मुखिया सोमरा माझी हाकेदाग पंचायत के मुखिया हरिपद मांझी माझी पंचायत समिति सदस्य अनिल मांझी, महावीर गुप्ता समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।