---Advertisement---

आज पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगी ये खास रिकॉर्ड

On: July 23, 2024 3:57 AM
---Advertisement---

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार यानी आज केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी। सुबह 11:00 बजे केंद्रीय बजट 2024 पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 7वीं बार संसद में बजट पेश करेंगी। इस बजट और इसमें होने वाली घोषणाओं पर पूरे देश की निगाहें टिकीं हुई हैं। ऐसे में सभी को इंतजार है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से आमलोगों के लिए क्या निकलेगा। साथ ही सरकार कौन सी नई योजनाएं और सुविधाएं लेकर आ रही है। हर वर्ग राहत की उम्मीद कर रहा है। वहीं, देश को 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य पर सरकार का फोकस हो सकता है।

बजट पेश करते ही वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लगातार पांच बजट पेश किए और प्रणब मुखर्जी ने भी लगातार पांच बजट पेश किए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now