अंतानानारिवो: अफ्रीका के पूर्वी तट पर स्थित द्वीपीय देश मेडागास्कर में पिछले एक हफ्ते से जारी युवाओं के उग्र विरोध-प्रदर्शनों ने देश की सियासत को पूरी तरह हिला दिया है। राष्ट्रपति आंद्रे राजोएलिना सोमवार देर रात देश छोड़कर भाग गए हैं। यह कदम तब उठाया गया जब सेना की कुछ टुकड़ियां प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतर आईं।
राजोएलिना ने रविवार को दावा किया था कि देश में सेना की मदद से तख्तापलट की कोशिशें हो रही हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह “मेडागास्कर को बर्बाद नहीं होने देंगे।” सोमवार देर रात फेसबुक पर राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने स्वीकार किया कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ रहा है।
विपक्ष के नेता सितेनी रैंड्रियानासोलोनियाइको ने रॉयटर्स से बातचीत में बताया कि राष्ट्रपति के देश छोड़ने की पुष्टि राष्ट्रपति कार्यालय के कर्मचारियों ने की है। उन्होंने कहा, “राजोएलिना देश से रवाना हो चुके हैं, लेकिन उनका ठिकाना फिलहाल अज्ञात है।”
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक सैन्य सूत्र ने बताया कि राजोएलिना फ्रांसीसी सेना के विमान से मेडागास्कर से रवाना हुए। बताया जा रहा है कि यह उड़ान सैंटे मैरी हवाई अड्डे से रवाना हुई थी, जहां पहले एक हेलीकॉप्टर ने राष्ट्रपति को विमान तक पहुंचाया।
फ्रांसीसी रेडियो आरएफआई ने दावा किया कि राजोएलिना और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच एक समझौता हुआ है। हालांकि मिस्र में गाजा युद्धविराम पर शिखर सम्मेलन के दौरान इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर मैक्रों ने कहा कि वह इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि “मेडागास्कर में संवैधानिक व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। युवाओं की शिकायतें वाजिब हैं, लेकिन सैन्य गुटों को उन शिकायतों का राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहिए।”
मेडागास्कर में 25 सितंबर से प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो शुरू में पानी और बिजली की किल्लत को लेकर थे, लेकिन जल्द ही यह भ्रष्टाचार, कुशासन और बुनियादी सेवाओं की कमी के खिलाफ व्यापक आंदोलन में बदल गया। प्रदर्शन का नेतृत्व ज्यादातर जेन-Z युवाओं ने किया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार अभियान चलाकर सरकार पर दबाव बनाया।
दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने नेपाल में भी इसी तरह के जेन-Z विरोध-प्रदर्शन के बाद वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटनाएं दिखाती हैं कि दक्षिणी गोलार्ध के कई देशों में नई पीढ़ी अब सियासी बदलाव की बड़ी ताकत बनकर उभर रही है।
फिलहाल मेडागास्कर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। राजधानी अंतानानारिवो में सेना की अतिरिक्त तैनाती की गई है, जबकि संसद में विपक्ष ने अंतरिम सरकार के गठन की मांग की है। राष्ट्रपति कार्यालय ने अभी तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
मेडागास्कर में GenZ ने किया तख्तापलट, राष्ट्रपति आंद्रे राजोएलिना देश छोड़कर भागे














