---Advertisement---

जर्मन निवेशकों को झारखंड में मिलेगी हर मदद, सीएम हेमंत सोरेन ने जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन को दिया भरोसा

On: June 11, 2025 3:31 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने मुलाकात की। इस दौरान इकोनॉमी काउंसलर भी उनके साथ उपस्थित रहे। हेमंत सोरेन ने जर्मन राजदूत से कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। दोनों पक्षों के बीच झारखंड और जर्मनी के बीच आर्थिक, औद्योगिक और खनन क्षेत्र में सहयोग को लेकर सकारात्मक और व्यापक चर्चा हुई।


मुख्यमंत्री ने राज्य में मौजूद खनिज संसाधनों, उद्योगों और निवेश के लिए उपलब्ध अवसरों को साझा करते हुए कहा कि झारखंड औद्योगिक निवेश के लिए एक उभरता हुआ केंद्र है। राज्य सरकार देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित कर रही है और उन्हें हरसंभव सहयोग दे रही है।

जर्मन राजदूत एकरमैन ने बताया कि कोयला खनन और ऊर्जा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में जर्मनी और झारखंड के अनुभवों में समानताएं हैं, जिससे परस्पर सहयोग की संभावना मजबूत होती है। उन्होंने झारखंड के साथ कोल आधारित उद्योगों सहित अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग की इच्छा जताई।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जर्मनी के निवेशकों को राज्य सरकार हर प्रकार की सहायता और अनुकूल वातावरण प्रदान करेगी। बातचीत के अंत में राजदूत श्री एकरमैन ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को जर्मनी आने का आमंत्रण भी सौंपा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now