---Advertisement---

इन्हें पकड़वाओ और 20000 इनाम पाओ,13 लाख लूट कांड और गोली चालन के अपराधी

On: December 30, 2024 4:50 PM
---Advertisement---

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में दिनदहाड़े हथियार के बल पर 13 लाख रुपए लूटने और विरोध करने वाले दूसरे व्यक्ति को गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से करने में पुलिस लग गई है और इन्हें पकड़वाने वालों को₹20000 इनाम देने का ऐलान किया है। साथ ही पुलिस ने नाम गुप्त रखने का वादा भी किया है।

रांची के दिन दहाड़े लूटपाट और गोली मार एक शख्स को जख्मी कर इलाके में सनसनी फैलाने वाले तीन में से एक शख्स की तस्वीर जारी की गयी है।

पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर लगे CCTV में कैद सारी वारदात के फुटेज में से अपराधियों की तस्वीर निकाल कर जारी की है।तस्वीर जारी कर पुलिस ने संदेही गुनहगार का नाम, पता, ठिकाना बताने वाले शख्स को इनाम देने का ऐलान किया है।

कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने बताया कि इनाम के तौर पर 20 हजार रुपये दिये जायेंगे। वहीं, इंफॉर्मेशन देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जायेगी। सूचना देने के लिये चार मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं।

चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी, रांची – 9431706136

राजकुमार मेहता, सिटी एसपी, रांची – 9431706137

प्रकाश सोय, कोतवाली डीएसपी, रांची – 9431770077

मनीष कुमार, पंडरा ओपी प्रभारी – 8709841485

यहां याद दिला दें कि आज यानी सोमवार को दिन दहाड़े कारोबारी नीरज गुप्ता के स्टाफ सुमित गुप्ता से 13 लाख रुपये लूट लिये गये थे। तीन अपराधियों ने पंडरा ओपी क्षेत्र के ओटीसी ग्राउंड के पास इस दुस्साहसिक वारदात को दिन के करीब पौने एक बजे अंजाम दिया था। पास खड़े एक शख्स ने जब लूटपाट का प्रतिरोध किया तो उसे गोली मार दी और फरार हो गये। आसपास से जुटे लोगों ने जख्मी शख्स को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने अपराधियों को धर दबोचने के लिये SIT का गठन किया है। गठित SIT तफ्तीश में जुट चुकी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now