---Advertisement---

चाईबासा के आमला टोला में धूमधाम से काली पूजा का घट विसर्जन,मंत्री मिथिलेश हुए शामिल

On: November 15, 2023 3:41 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

चाईबासा।। श्री श्री आमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ जुबली तालाब में मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया। इससे पूर्व सुबह बेला में पंडाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला-पुरुष भक्तों ने भाग लेकर मां काली को पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद मांगा। विसर्जन जुलूस के दौरान तरह तरह के बैण्ड बाजा, आतिशबाजी किया गया। घट विसर्जन जुलूस के दौरान काली पूजा समिति के संरक्षक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे। आमला टोला में काली पूजा के दौरान मंगलवार को महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमे हजारों संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण किए। इस दौरान मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सादगी से मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया है। कहा कि अगले वर्ष सब कुछ ठीक ठाक रहा तो श्री श्री अमलाटोला काली पूजा समिति का 52 वर्ष होगा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। और झारखंड के इतिहास में अमलाटोला काली पूजा का नाम रोशन होगा। घट विर्सजन जुलूस में समिति के संरक्षक पवित्र कुमार भट्टाचार्य, अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव, सचिव त्रिशानु कुमार राय, अभिषेक मिश्रा सिंटू समेत समिति के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now