---Advertisement---

Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव में 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 14 प्रत्याशी मैदान में

On: October 22, 2025 5:52 PM
---Advertisement---

Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र (क्रमांक 45) के उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से तीन के नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए हैं। अब कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, स्क्रूटनी के दौरान तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दस्तावेजों की कमी या अन्य त्रुटियों के कारण अस्वीकृत कर दिए गए। वहीं, 14 प्रत्याशियों के नामांकन को वैध ठहराया गया है।

वैध पाए गए प्रत्याशियों की सूची:

1. परमेश्वर टुडू (निर्दलीय)


2. श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय)


3. बाबूलाल सोरेन (भारतीय जनता पार्टी)


4. सोमेश चंद्र सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा)


5. पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया – डेमोक्रेटिक)


6. मनसा राम हांसदा (निर्दलीय)


7. नारायण सिंह (निर्दलीय)


8. विकास हेम्ब्रम (निर्दलीय)


9. पंचानन सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी)


10. बसंत कुमार तोपनो (निर्दलीय)


11. रामदास मुर्मू (झारखंड लोक कल्याण मंच)


12. मनोज कुमार सिंह (निर्दलीय)


13. विक्रम किस्कु (निर्दलीय)


14. रामकृष्ण कांति माहली (निर्दलीय)


जिनका नामांकन रद्द हुआ

1. मालती टुडू (निर्दलीय)

2. दुखीराम मान्डी (आपकी विकास पार्टी)

3. मंगल मुर्मू (राष्ट्रीय सनातन पार्टी)


निर्वाचन विभाग ने बताया कि अब सभी वैध प्रत्याशी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now