जमशेदपुर:घाटशिला सूर्य धाम परिसर स्वर्णरेखा नदी के तट पर पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा के अध्यक्षता में संपन्न हुई एक बैठक में घाटशिला पतंजलि प्रखंड समिति का विस्तार किया गया।

समिति में रंजीत ठाकुर, गुरु चरण महापात्र, प्रोफेसर रामकुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद, समीर संतरा, मधुसूदन प्रसाद श्रीवास्तव, और चूल्हाई राम को शामिल किया गया।

बैठक में जिला समिति की ओर से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी प्रताप अधिकारी, वरिष्ठ योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह, घाटशिला प्रखंड युवा प्रभारी सुब्रत महापात्र, अमरनाथ और विसर्जन शर्मा उपस्थित थे।










