जमशेदपुर:झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।इसके लिए टीम का भी गठन किया गया है।
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने पर्यवेक्षक, प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और स्टार प्रचारकों की जिम्मेदारियां तय की हैं.

पार्टी ने मोतीलाल महतो को पर्यवेक्षक, प्रेम माडी को प्रभारी, जबकि इकबाल अंसारी और विजय सिंह को सह प्रभारी बनाया है. देवेंद्र नाथ महतो को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची में बेबी महतो, दमयंती मुंडा, डॉ. बसंती हेंब्रम, पूजा कुमारी, सानिया परवीन, अनीता टुडू, डिंपल चौबे, निवेदिता महतो, रेखा महतो, सविता देवी, सावन हंसदा, मनोज यादव, विजय साहू, संतोष महतो, प्रेम नायक, पानेश्वर कुमार, विकास हंसदा, उदय मेहता, एकलाल अंसारी और सुशील मंडल के नाम शामिल हैं.
पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए 29 वर्षीय रामदास मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. वे स्नातकोत्तर व बीएड डिग्रीधारक हैं और पेशे से किसान व ट्यूशन शिक्षक हैं. जेएलकेएम ने उन पर भरोसा जताते हुए घाटशिला सीट से उतारा है.












