---Advertisement---

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव:JLKM ने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी,देखें कौन-कौन

On: October 25, 2025 6:32 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।इसके लिए टीम का भी गठन किया गया है।

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने पर्यवेक्षक, प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और स्टार प्रचारकों की जिम्मेदारियां तय की हैं.

पार्टी ने मोतीलाल महतो को पर्यवेक्षक, प्रेम माडी को प्रभारी, जबकि इकबाल अंसारी और विजय सिंह को सह प्रभारी बनाया है. देवेंद्र नाथ महतो को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची में बेबी महतो, दमयंती मुंडा, डॉ. बसंती हेंब्रम, पूजा कुमारी, सानिया परवीन, अनीता टुडू, डिंपल चौबे, निवेदिता महतो, रेखा महतो, सविता देवी, सावन हंसदा, मनोज यादव, विजय साहू, संतोष महतो, प्रेम नायक, पानेश्वर कुमार, विकास हंसदा, उदय मेहता, एकलाल अंसारी और सुशील मंडल के नाम शामिल हैं.

पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए 29 वर्षीय रामदास मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. वे स्नातकोत्तर व बीएड डिग्रीधारक हैं और पेशे से किसान व ट्यूशन शिक्षक हैं. जेएलकेएम ने उन पर भरोसा जताते हुए घाटशिला सीट से उतारा है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें