---Advertisement---

घाटशिला वि०स० उपचुनाव काउंटिंग जारी तीसरे राउंड में भी JMM प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन आगे 16110 मत, बाबूलाल सोरेन 85 69 मत

On: November 14, 2025 10:50 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है किस प्रत्याशी को कितना मत मिला उस पर एक नजर। शुरू से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से आगे चल रहे हैं देखेंओ

1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा-8569
2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 16110
3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) -157
4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) – 60
5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम-5278
6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी-60
7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय-39
8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय-31
9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी-106
10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय- 114
11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय- 66
12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय-212
13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय- 306
14. NOTA- 505

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now