---Advertisement---

गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाते थे आमिर और कैफ, गिरफ्तार, दुकान से बरामद हुआ पेशाब भरा कंटेनर 

On: September 14, 2024 5:48 AM
---Advertisement---

गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश): जिले के लोनी बॉर्डर इलाके में एक दुकानदार लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिला रहा था, शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त दुकान से पेशाब से भरा एक कंटेनर भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

गाजियाबाद में पुलिस ने एक जूस विक्रेता और उसके 15 साल के सहयोगी को हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है कि वह अपनी दुकान पर आने वाले लोगों को फलों के जूस में पेशाब मिलाकर पिला रहा था। पुलिस ने उसके जूस सेंटर से एक पेशाब से भरा कंटेनर भी जब्त किया है। आरोपी का नाम आमिर बताया जा रहा है। आरोपी दुकानदार पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार आमिर और उसके 15 साल के सहयोगी कैफ को गिरफ्तार कर लिया।

लोनी बॉर्डर के एसीपी भास्कर वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जूस में पेशाब मिलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर पुलिस लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित खुशी जूस कॉर्नर की दुकान पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने जूस की दुकान से एक बड़ी बोतल बरामद की है। जिसमें कथित तौर पर पेशाब भरा हुआ मिला है। केन में मिले पेशाब को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें