---Advertisement---

गाजियाबाद: आईफोन खरीदने के लिए नाना के घर से चुराए गहने, सिर्फ 5 हजार में बेच डाले ढाई लाख के कंगन

On: March 18, 2025 9:17 AM
---Advertisement---

गाजियाबाद: मेरठ रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी नौंवी कक्षा के एक छात्र ने आईफोन खरीदने के लिए अपने नाना के घर से गहने चाेरी कर लिए। छात्र ने दो कंगन चोरी कर पांच हजार रुपये में बेच भी दिए।नाना को घर से कंगन चोरी का पता चल गया। उन्हें अपने नाती पर शक हुआ, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने छात्र को पकड़कर एक कंगन बरामद कर लिया है।


दामाद की मौत के बाद नाना के घर ही रहता है नाती

नंदग्राम थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके दामाद की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपनी बेटी और नाती को अपने पास ही रख लिया। उनका नाती एक स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now