---Advertisement---

छठ पर्व पर स्वच्छता की सौगात: बालूमाथ के गोविंद नगर में JCB से हुई नाले की सफाई, सड़क पर फैला था गंदा पानी

On: October 25, 2025 9:05 PM
---Advertisement---

बालूमाथ (लातेहार): बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत गोविंद नगर चेताग़ रोड पर सड़क किनारे वर्षों से बहते गंदे नाले के पानी से स्थानीय लोग काफी परेशान थे। यह समस्या विशेष रूप से पर्व-त्योहारों के दौरान और भी गंभीर रूप ले लेती थी।

इस गंभीर जनसमस्या को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने न केवल शांति समिति की बैठकों में जोरदार रूप से उठाया, बल्कि कई बार व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

उनके पहल पर अंचल अधिकारी बालूमाथ श्री बालेश्वर राम के नेतृत्व में आज JCB की मदद से नाले की सफाई कराई गई। ज्ञात हो कि आज छठ महापर्व का पहला दिन नहाय-खाय मनाया जा रहा है, ऐसे में इस सफाई अभियान से लोगों ने राहत की सांस ली है।

अंचल अधिकारी ने बताया कि उपाध्यक्ष अनीता देवी के अनुरोध पर डीएमएफटी योजना से पक्की नाली निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिससे भविष्य में इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

स्थानीय लोगों ने उपाध्यक्ष अनीता देवी एवं प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आशा जताई है कि जल्द ही यह समस्या पूरी तरह समाप्त होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now