---Advertisement---

गिरिडीह: अज्ञात वाहन की टक्कर से वैन सवार 3 की मौत, चालक गंभीर

On: January 16, 2025 2:51 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: बुधवार की देर रात गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक ओमिनी वैन में टक्कर मार दी। इस घटना में वैन सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार रात करीब एक बजे की बताई जाती है।

मृतकों में केंदुआडीह निवासी देवचंद साव (53) व थानु कुमार (16 वर्ष) तथा रंगामाटी निवासी घनश्याम साव (38 वर्ष) शामिल हैं‌। वहीं, गंभीर रूप से घायल मारुति वैन चालक केंदुआडीह निवासी पिंटू कुमार का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। गुरुवार की सुबह शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now