ख़बर को शेयर करें।

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कूरियर कंपनी के फर्जी कस्टमर सर्विस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे. यह कार्रवाई गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार की सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान और उनकी टीम ने की. गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी, मो. समीम, गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल निवासी मनीर अंसारी और मो. रयूफ अंसारी शामिल हैं। साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ लोग साइबर अपराध कर रहे हैं, जिसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया था।