---Advertisement---

गिरिडीह: 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, कई घायल

On: January 18, 2026 9:24 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले में शनिवार की शाम से लेकर देर रात तक सड़क हादसों की श्रृंखला ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बिरनी में बाइक हादसा, एक की मौत


पहली घटना बिरनी थाना क्षेत्र के खरखरी के पास घटी, जहां दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान किसुन तुरी के रूप में की गई है। हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महेशमरवा निवासी रोहित तुरी, संतोष तुरी और बिरनी थाना क्षेत्र के खरटी गांव निवासी विकास वर्मा शामिल हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।


देवरी में कार-ट्रक की सीधी टक्कर, तीन की गई जान


शनिवार की सबसे बड़ी और भीषण घटना देवरी थाना क्षेत्र में सामने आई। चतरो–गावां मुख्य मार्ग पर घासीडीह के पास देर शाम एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान पतरवा गांव निवासी मनीष साव (23), मारुडीह गांव निवासी विकास साव (25) और पतरवा गांव निवासी कैलाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कैलाश और विकास आपस में जीजा-साला थे।


घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरो–गावां सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया और यातायात बहाल कराया।


बेंगाबाद में टोटो-बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत


रफ्तार और लापरवाही का कहर शनिवार देर रात बेंगाबाद में भी देखने को मिला। बेंगाबाद–मधुपुर मार्ग पर झलकडीहा के पास टोटो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक रोहित पोद्दार (30 वर्ष), निवासी डाकबंगला, की मौत हो गई। दुर्घटना में टोटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग और बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। टोटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now