---Advertisement---

गिरिडीह: स्कूली बच्चों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन छात्र घायल

On: July 6, 2024 12:45 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: जमुआ में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चों को चोट लगी है। इनमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई है, जिनको इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्र एक टाटा मैजिक वाहन में स्कूल से छुट्टी के बाद सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पेटहंडी तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मछली लदा वाहन से स्कूली बच्चों के वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूली बच्चों से भरी वाहन बीच सड़क पर पलट गयी और सभी बच्चे इधर-उधर गिरकर घायल हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now