---Advertisement---

गिरिडीह: अपराधियों ने सरिया लदा ट्रक लूटा, जंगल में मिला ड्राइवर का शव

On: November 19, 2025 2:57 PM
---Advertisement---

दुमका/गिरिडीह: आयरन रॉड से भरा एक ट्रक जो 15 नवंबर से लापता था, दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। इस ट्रक के चालक धीरज कुमार (25 वर्ष) का शव 16 नवंबर को गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से मिला था। अब ट्रक के मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बगोदर में बरामद हुआ शव धीरज का था। संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने लूट की नियत से ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी लेकर फरार हो गए और शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से सोनतुरपी जंगल में फेंक दिया।

कैसे खुला पूरा मामला

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अनुसार, 16 नवंबर की रात पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पहचान न होने के कारण हत्या के मामले की जांच अलग से शुरू की गई थी।
उधर, जब दुमका पुलिस को एक लावारिस ट्रक मिलने की सूचना मिली और उसके दस्तावेजों की जांच शुरू हुई, तब पता चला कि ड्राइवर धीरज ही बगोदर में मृत पाया गया युवक था।

15 नवंबर को रानीगंज से निकला था ट्रक

ट्रक मालिक रंजीत राय, जो पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि वाहन 15 नवंबर की शाम रानीगंज से बनारस के लिए रवाना हुआ था। 16 नवंबर की सुबह से ही चालक धीरज का मोबाइल स्विच ऑफ मिलने लगा, जिसके बाद ट्रक और ड्राइवर दोनों से संपर्क पूरी तरह टूट गया।

GPS ट्रैकिंग से मिला ट्रक

सरैयाहाट थाना प्रभारी जय प्रकाश दास ने बताया कि ट्रक मालिक ने GPS लोकेशन ट्रैक की, जो उन्हें एनएच-133 स्थित भेलुवा मोड़ तक लेकर आई। वहां ट्रक कई घंटों से लावारिस हालत में खड़ा मिला। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर पूरा मामला बगोदर पुलिस से जोड़कर देखा गया। वहीं से पुष्टि हुई कि धीरज की हत्या कर शव गिरिडीह में फेंक दिया गया था।

अपराधियों की मंशा पर पुलिस का शक

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच यह संकेत देती है कि बदमाशों ने आयरन रॉड से लदा ट्रक लूटने के इरादे से ड्राइवर की हत्या की।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अपराधी ट्रक को बिहार की ओर ले जाने वाले थे, लेकिन उसी रात भेलुवा मोड़ के पास हुई एक अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। मौके पर भारी पुलिस जांच देखकर आरोपी घबराकर ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने हत्या और लूट की जांच तेज की

पुलिस अब ट्रक के रूट, GPS मूवमेंट, मोबाइल लोकेशन और हाईवे पर लगे CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। संदेह है कि पूरा काम संगठित गिरोह द्वारा किया गया है, जो लंबे ट्रकों को लूटकर बेचने की कोशिश करते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now