---Advertisement---

गिरिडीह: पति ने पत्नी का गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

On: August 26, 2025 11:59 AM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ में सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। स्थानीय निवासी गोपी दास ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी कंचन देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना वार्ड संख्या 24 स्थित सामुदायिक भवन के पास घटी, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया।

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 7:30 बजे कंचन देवी सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में तड़पती हुई मिली। स्थानीय लोगों ने तत्काल वार्ड पार्षद नुरुल होदा को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल कंचन को वाहन से गिरिडीह सदर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए तुरंत धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही गोविंदपुर के पास उसने दम तोड़ दिया।

मृतका की सास किरण देवी ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व कंचन देवी और गोपी दास ने प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में दंपती का जीवन सामान्य रहा, लेकिन समय बीतने के साथ विवाद गहराता चला गया। दोनों के दो बच्चे भी हैं। पिछले दो माह से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चरम पर था। विवाद इतना बढ़ा कि तीन दिन पूर्व कंचन अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इस पर गोपी दास ने मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

पुलिस दबाव के बाद सोमवार को कंचन देवी थाना पहुंची। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की मौजूदगी में पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया और दोनों से बॉन्ड भरवाकर साथ घर जाने की हिदायत दी गई।

समझौते के कुछ ही घंटे बाद गोपी दास ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों साथ घर लौट रहे थे कि सामुदायिक भवन के पास अचानक गोपी ने चाकू से पत्नी का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।

वारदात की खबर मिलते ही थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में साफ हो गया कि हत्या का आरोपी पति ही है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर गोपी दास को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इसे पारिवारिक विवाद और आपसी कलह का भयावह नतीजा बता रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now