---Advertisement---

गिरिडीह: मोहर्रम का ताजिया हाई टेंशन तार के संपर्क में आया,1की मौत दो गंभीर,मातम

On: July 17, 2024 4:03 PM
---Advertisement---

गिरिडीह :जमुआ थाना क्षेत्र में मोहर्रम का ताजिया निकल रहा था‌। इसी दौरान चकमंजो में ताजिया हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया और मौके वारदात पर करंट लगने से कि वह की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिसके कारण जुलूस में मातम का माहौल कायम हो गया।मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर चकमंजो कर्बला में दफन किया जाएगा। वहीं, हादसे में झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों में हैदर अंसारी नामक युवक शामिल है। बताया जा रहा है कि वही ताजिया लेकर घूम रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। ताजिया कच्चे बांस में था।जिसके करण तार के संपर्क में आते ही उसमें करंट दौड़ने लगा।

बताया जाता है कि हैदर अंसारी बावर्ची का काम करता था। वही अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

इस घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि संजीत यादव, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, सदस्य सच्चिदानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया। बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now