---Advertisement---

गिरिडीह: बुजुर्ग महिला की सिर काटकर हत्या, संदिग्ध हिरासत में

On: November 14, 2025 12:28 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ (पलंगी) गांव में गुरुवार देर रात 62 वर्षीय शांति देवी की धारदार हथियार से बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार हत्या का तरीका इतना क्रूर था कि हमलावरों ने मृतका का सिर धड़ से अलग कर दिया, जिससे गांव में रोष फैला हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही धनवार थाना प्रभारी के नेतृत्व में  घोड़थम्भा, जमुआ और हीरोडीह थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर अपनी प्रारम्भिक जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतका का सिर बरामद किया गया, जबकि धड़ घर के भीतर ही मिला।

परिजनों का कहना है कि हत्या का तरीका स्पष्ट रूप से किसी साजिश या पूर्व नियोजित योजना की ओर इशारा करता है। उन्होंने फोरेंसिक टीम की मौके पर उपस्थिति और वैज्ञानिक जांच की मांग करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उठाने से इनकार कर दिया। परिजनों के विरोध के कारण पुलिस ने शव उठाने की कार्यवाही फिलहाल रोक दी और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।

धनवार थाना प्रभारी ने बताया, “शांति देवी की हत्या धारदार हथियार से की गई है। परिजनों की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।” उन्होंने आगे कहा कि फोरेंसिक टीम व विशेषज्ञों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या के कारण और आगे की कार्रवाई स्पष्ट होगी।

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया। स्थानीय स्तर पर कई लोग घटना के न्यायपूर्ण और त्वरित निष्पादन की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस से कहा है कि वे तब तक शव उठाने व अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देंगे जब तक घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच फॉरेंसिक, डीएनए व अन्य तकनीकी विश्लेषण नहीं हो जाती।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now