---Advertisement---

गिरिडीह: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल में किया गया शिफ्ट

On: July 21, 2024 5:00 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: केंद्रीय कारा में पिछले एक माह से बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को गिरिडीह से चाईबासा शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमन को गिरिडीह से ले जाया गया। गिरिडीह केंद्रीय कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया को धमकी देने के मामले में जेल आईजी सुदर्शन मंडल के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है।

अमन साहू को एक माह पूर्व ही पलामू से गिरिडीह केंद्रीय कारा लाया गया था। अमन साहू अपने लिए कई तरह की सुविधाओं की मांग कर रहा था। सुविधाएं मुहैया नहीं कराने पर गिरिडीह केंद्रीय कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया को असके गुर्गों ने धमकी दी थी। जेल अधीक्षक को कई नंबर से धमकी भरे कॉल आए थे। सुविधा नहीं बढ़ाने पर अमन साहू के गैंग से जुड़े बदमाशों ने जेल अधीक्षक के घर पर हमला की योजना बना डाली थी। इस मामले में झारखंड एटीएस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। इन सबों के बीच रविवार को अमन साहू को चाईबासा जेल शिफ्ट कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now