ख़बर को शेयर करें।

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे हैं सर्च अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सली ठिकाने से राइफल, एसएलआर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस पारस के तराई वाले इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्च अभियान चला रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने एक बंकर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जमा करके रखा है। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला के पास से पुलिस ने बंकर से 14 हथियार बरामद किये। बरामद हथियारों में 303 बोर का रायफल, एसएलआर, गन पाउडर समेत अन्य हथियार शामिल है। सूचना के अनुसार बरामद हथियारों में से कई राइफल और एसएलआर पुलिस से लूटी हुई बतायी जा रही है।