गिरिडीहः पशु तस्कर के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 11 पशु तस्कर गिरफ्तार, 9 पिकअप वैन से 53 मवेशी बरामद
गिरीडीह : काफ़ी समय से हमारे झारखण्ड में पशु तस्कर किया जा रहा हैं, और यह लोग काफ़ी चालाकी से निकल जाते हैं पशु को लकेर लेकिन अब इसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर दी हैं बता दे की,नौ छोटे मालवाहक वाहनों में लोड कर ले जा रहे 53 गोवंश को गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम जीटी रोड से मुक्त कराया।
किसी को संदेह नहीं हो, इसके लिए प्रतिबंधित मांस कारोबारियों ने ये तिकड़म अपनाया। और एक साथ नौ वाहनों में लोड दुधारू गायों से लोड वाहनों को जब्त किया।
- Advertisement -