गिरिडीह पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,3 गंभीर
गिरिडीह : गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के पुरानी गड़ियां गांव के पास पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई । इस सड़क दुर्घटना से हड़कंप मच गया । घटना में तीन बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की बात बताई जा रही है ।स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाला गया।
बताया जा रहा है कि बच्चे खंडोली पर्यटन अस्पताल जा रहे थे।
घटना की सूचना पर देवरी पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया, जबकि ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।कई बच्चों को गहरी चोटें आई है, जिसमे तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना शनिवार की है सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे है।
- Advertisement -