---Advertisement---

गिरिडीह: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, टेसाफूली जंगल से पकड़े गए 2 दुर्दांत नक्सली; हथियार बरामद

On: January 29, 2025 6:32 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154वीं बटालियन को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पारसनाथ की तराई क्षेत्र टेसाफूली में की गई छापेमारी में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा के दस्ते का सक्रिय सदस्य तालेश्वर हांसदा और उसकी पत्नी मालती मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों नक्सलियों का रणविजय महतो दस्ता से भी सम्बन्ध सामने आया है। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मंगलवार को मधुबन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अभियान सुरजीत कुमार ने बताया कि टेसाफूली जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। एसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व मधुबन पीरटांड़ पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। छापेमारी के क्रम में दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि नक्सल प्रमुख इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक के दस्ता का सदस्य के रूप में सत्यापित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now