---Advertisement---

गिरिडीह: दो ट्रक आपस में भिड़े, दोनों चालकों की मौत, 13 पशुओं ने भी तोड़ा दम

On: May 26, 2025 2:31 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: गिरिडीह-टुंडी रोड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भलपहरी नदी पुल के समीप रविवार अहले सुबह चार बजे दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। इस टक्कर में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें 13 पशुओं की भी जान चली गई।

इस भीषण सड़क हादसे में घटनास्थल पर दोनों चालकों की मौत के बाद पुलिस व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से दोनों का शवों को वाहन से बाहर निकाला। इसमें सीमेंट लदे ट्रक के चालक की पहचान उमेश कुमार दास (22 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं मवेशी लदे ट्रक चालक की पहचान अली राज खान नालंदा बिहार के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया।

इस हादसे में 13 पशुओं की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक पशु घायल हो गये। घटना के बाद सभी मवेशियों को नीचे उतारा गया। मृत पशुओं को गड्ढा खोद व नमक डालकर दफना दिया गया। वहीं स्वस्थ व घायल पशुओं को पुलिस ने ग्रामीणों को जिम्मेनामा में सौंप दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now